Monday, November 17, 2008
युवराज में आटिजम से ग्रस्त भूमिका में अनिल
सूत्रों की माने तो युवराज में अनिल की भूमिका हॉलीवुड की चर्चित फिल्म फोरेस्ट गम्प के किरदार टॉम हेंक्स से प्रेरित है। उल्लेखनीय है कि अनिल पहली बार ऐसी भूमिका में नजर आने वाले हैं। हालांकि वे इससे पहले फिल्म ईश्वर में इससे मिलती- जुलती भूमिका निभा चुके हैं।
Wednesday, October 22, 2008
बॉलीवुड की सबसे सेक्सी अभिनेत्री हैं कैटरीना
मुंबई। साप्ताहिक समाचार पत्र ‘स्क्रीन वीकली‘ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में कैटरीना कैफ को बॉलीवुड की सबसे सेक्सी अभिनेत्री का खिताब दिया गया है।
सर्वेक्षण में बॉलीवुड के नए चर्चित चेहरे के रूप में कैटरीना को सबसे ज्यादा मत मिले हैं।
पत्रिका ‘फिल्मफेयर‘ द्वारा किए एक सर्वेक्षण में कैटरीना को बॉलीवुड की सबसे सेक्सी अभिनेत्री के रूप में चुना गया है। इससे पहले ‘एफएचएम‘ पत्रिका ने उन्हें विश्व स्तर की सबसे सेक्सी एशियन का खिताब दिया था। कैटरीना के प्रशंसकों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है।
देश ही नहीं विदेशों में भी अब उनके चाहने वालों की कतार लंबी होती दिख रही है। बॉलीवुड निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों में लेना चाहते हैं और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाएं उनकी तस्वीर अपने मुख्य पृष्ठ पर छापना चाहती हैं।हालीवुड के फिल्म में काम करेगी कैटरीना
नई दिल्ली। खबर है कि हॉलिवुड ऐक्ट्रिस बो डेरेक वाले सेक्सी रोल के लिए नई फिल्म में कटरीना कैफ को चुना गया है।
70-80 के दशक में हॉलिवुड फिल्मों में सेक्स सिंबल के तौर पर पहचान बना चुकीं बो डेरेक की फिल्म ‘ टेन ‘ 1979 में सुपर हिट रही थी।
इस फिल्म में गोल्डन बिकीनी पहने डेरेक का सीन आज भी दर्शकों की नजरों से उतरा नहीं है। बॉलिवुड में अशोक अमृतराज के प्रवक्ता ने बताया कि टेन को हिंदी में बनने के राइट्स खरीदने के बाद हम हीरोइन के सिलेक्शन को लेकर टेंशन में थे।
लंबी भागदौड़ के बाद अब खबर है कि कटरीना को डेरेक की भूमिका के लिए चुन लिया गया है। चर्चा है , कटरीना का चयन करने से पहले अशोक ने कटरीना स्टारर बूम , नमस्ते लंदन और पार्टनर की डीवीडी मंगवाई थी।
इन्हें देखने के बाद उन्हें अपनी मेगा बजट फिल्म के लिए कटरीना उपयुक्त लगीं। फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही में मुंबई और गोवा के अलावा दक्षिण भारत की कई लोकेशंस पर होगी।
अमेरिका और ब्रिटेन में भी शूटिंग की जाएगी। फिल्म में कटरीना के अपोजिट कौन होगा , इस बारे में कंपनी ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है। चर्चा है , करीब 60 करोड़ रुपये के बजट की इस फिल्म के लिए कटरीना को करीब 7 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।Thursday, October 02, 2008
Sunday, August 31, 2008
Saturday, June 21, 2008
Saturday, March 22, 2008
I’m happy doing commercial films: Katrina Kaif
Katrina Kaif, who gave the maximum hits among all Bollywood actresses last year, says she is having a ball doing commercial films and has no plans to venture into “serious” cinema right now.
“I am pretty clear about what I want to do. I don’t want to go down the road doing serious cinema. I am happy doing commercial films. The fun films give the audience time to escape the monotony in everyday life,” Katrina told IANS in an interview here.